राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया/सारण। प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष में गुरुवार को ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमिटी की बैठक सम्पन्न हुई। अध्यक्षता तरैया बीडीओ राकेश कुमार ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला विकास प्रबंधक नावार्ड सारण ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा व प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का लाभ प्रत्येक व्यक्तियों तक पहुंचे इसके लिए बैंककर्मियों को अपने अपने क्षेत्रों में लोगों को इस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। किसानों को सुगमता से लोन मिल सके इसपर चर्चा हुई। वहीं डिफाल्टर ऋण धारकों की सूची बनाकर सीओ के माध्यम से उनपर कारवाई की जायेगी। डिफाल्टर ऋणियों की संख्या ज्यादा होते जा रही है। अग्रणी जिला प्रबंधक ने कहा कि डेयरी डेवलपमेंट स्कीम के अंतर्गत लाभुकों को बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन के लिए सरकार अनुदान दे रही है। बैंककर्मी इस स्कीम का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बैंककर्मियों के सुस्त रवैये के कारण इस स्कीम का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों तक नही पहूंच पा रही है। बैंककर्मी घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित करे तथा लाभ दिलाये। बैठक में जिला विकास प्रबंधक सारण, अग्रणी जिला प्रबंधक, बीडीओ राकेश कुमार, एसबीआई तरैया के क्षेत्र पदाधिकारी, पीएनबी मुरलीपुर के प्रभारी शाखा प्रबंधक रंजीत कुमार यादव, ग्रामीण बैंक नंदनपुर, केनरा बैंक उसरी के शाखा प्रबंधक समेत अन्य बैंककर्मी शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा