राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया/सारण। प्रखंड के भागवतपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय व परिसर को गुरुवार को तरैया बीडीओ राकेश कुमार ने चाभी सौंप कर हस्तगत कराया। इसके पूर्व स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार यादव ने बीडीओ के उपस्थिति में फीता काटकर सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया। शौचालय परिसर को हस्तगत कराने के बाद बीडीओ राकेश कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह आपकी संपत्ति है। इसे प्रयोग में लाएं व साफ रखें। उन्होंने कहा कि इस सामुदायिक शौचालय को महादलित समुदाय के उन्नीस परिवार उपयोग करेंगे और सामूहिक रूप से इसकी साफ-सफाई रखेंगे। उपस्थित लोगों को साफ सफाई के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छ गांव हमारा गौरव के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई। मौके पर बीडीओ राकेश कुमार, कोऑर्डिनेटर शालिनी जयसवाल, मुखिया मुकेश कुमार यादव, उप प्रमुख जगलाल राय, शिक्षक अनिल राम, सुभाष कुमार यादव, अभय शर्मा, दिलीप महतो, प्रमोद राय, दिनेश सिंह, शिक्षक अर्जुन कुमार सिंह, राजेश राय, सुनील कुमार, मुन्ना यादव, योगेंद्र राय, चंद्रभूषण प्रसाद यादव, रामकिशुन प्रसाद यादव, अशोक सिंह समेत महादलित परिवार के दर्जनों लोग उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव