राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में एसएस-104 के किनारे कर्कटनुमा दलान में शुक्रवार की सुबह एक पिकअप भान घुस गया जिससे दलान ध्वस्त हो गया और हजारों रुपए की संपत्ति नष्ट हो गई। गनीमत था कि दलान में सोया गृह स्वामी उस समय शौच के लिए बाहर गए हुए थे। अन्यथा एक बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अनिल साह अपने कर्कटनुमा दलान में सोए हुए थे। सुबह करीब साढ़े छह बजे वे शौच के लिए बाहर गए। तब तक सिवान की तरफ से पटना जा रही एक पिकअप भान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित उनके दलान में घुस गया। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में चालक को झपकी आ गया और वह नियंत्रण खो दिया जिससे घटना घटित हो गई। जोड़ की आवाज सुनकर लोग दौड़े और देखा कि पिकअप भान दलान को ध्वस्त करते हुए उसमें घुस गया है। लोग दौड़ कर आते तब तक चालक भाग निकला। इस घटना में गृह स्वामी को हजारों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। सूचना पाकर तरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा ली और आगे की कार्रवाई में जुट गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा