पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। पीएचसी में शनिवार की अहले सुबह एक युवक को बिजली का झटका लगने से अचेतावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ रिजवान अहमद ने मृत घोषित कर दिया।मृत घोषित करतें ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृत घोषित युवक की पहचान थाना क्षेत्र के हंसाफीर गांव निवासी रामायण राय के 37 वर्षीय पुत्र राजकुमार राय के रूप में हुई।मामले में परिजनों ने बताया कि शुक्रवार के दिन में गेहूं की दवनी हुई थी रात्रि में मौसम बदलने और बूंदाबांदी से दवनी में रखें भूसे और गेहूं को बचाने के लिए तिरपाल से ढकने गया उसी दौरान भूसे के उपर गिरे बिजली के तार के चपेट में आ गया। परिजनों द्वारा अचेतावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक को चार लड़की और एक लड़का हैं जिनमें सबसे बड़ी लड़की 13 साल की हैं।मौत की खबर सुनकर पत्नी मालती देवी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है घटना की जानकारी मिलते बंगरा मुखिया प्रत्याशी चन्द्रशेखर सिंह ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार की मदद से शव को कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम में भेजवाया। वही मौके पर मुखिया प्रत्याशी ने बताया कि मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता की गई है और जो भी सरकारी सहायता होगी उसे दिलवाने में मदद की जाएंगी।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि