संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। ससुराल पहुंच शराबी पति को मारपीट करना महंगा पड़ा। पत्नी ने शराबी पति के विरुद्ध थाने में लिखित शिकायत दी है। शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शराब की नशे में हंगामा करने तथा मारपीट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। शराबी गोपालगंज का बिनोद महतो बताया जाता है। वह सहाजितपुर थानाक्षेत्र के पिपरपांति ससुराल आया था। पीड़ित पत्नी संध्या देवी ने बताया है कि वह पति के शराब पीने की बुरे लत से काफी परेशान थी। वह दो दिनों पूर्व ही अपने मायके आई थी। बीती रात उसका पति भी मायके पहुंच गया। वह शराब की नशे में पहले जमकर हंगामा मचाया। पत्नी के विरोध पर शराबी पति तुनक गया और पत्नी की पिटाई शुरू कर दी। आसपास के लोगो ने बीच बचाव की। जब मौके पर पुलिस पहुंची तब युवक नशे की हालत में था। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद अल्कोहल की मात्रा पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया है। वहीं मद्य निषेध अधिनियम के सुसंगत धाराओं में शराबी पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा