नई दिल्ली, (एजेंसी)। चार मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराया। पाकिस्तान का यह टी-20 क्रिकेट में अबतक का सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एडम मार्करम (51) और कप्तान हेनरिक क्लासेन (50) रनों की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान की 74 रनों की बेशकीमती पारी के चलते मैच को एक गेंद शेष रहते हुए अपने नाम कर लिया।
पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीतकर इस मुकाबले में उतरी और उसने अपने दबदबे को टी-20 सीरीज में भी कायम रखा। इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने साल 2018 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ रनों का पीछा करते हुए 4 विकेट खोकर 187 रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया था। मोहम्मद रिजवान ने अपनी 74 रनों की नाबाद पारी के दौरान 50 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 9 चौके और दो सिक्स जड़े। आखिरी के ओवरों में फहीम अशरफ ने ताबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में 30 रनों की इनिंग खेलकर पाकिस्तान की जीत में अहम योगदान दिया।
इससे पहले अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना खेल रहे साउथ अफ्रीका की शुरूआत अच्छी रही और जानेमन मलान (24) और एडम मार्करम ने महज 4 ओेवर में पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। मलान मोहम्मद नवाज का शिकार बने। इसके बाद कप्तान क्लासेन ने मार्करम के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की पार्टनरशिप की। क्लासेन ने महज 28 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से अपनी फिफ्टी पूरी की। जिसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम 188 रनों के बड़े टोटल तक पहुंचने में सफल रही।


More Stories
कला के संरक्षण, संवर्द्धन एवं विकास के लिए कलाकारों का शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन
एक्सक्लूसिव: जन्म के साथ मरने के लिए फेंक दी गई एक बेटी की दिलचस्प कहानी पहले मौत को दी मात, अब भाग्य ने दिया साथ, सात समुन्द्र पार यूएसए जाएगी छह माह की बच्ची
67 वीं राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता फुटबॉल अंडर-17 बालिका प्रतियोगिता का 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा आयोजन