कोरेया में सैकड़ो गरीब परिवरों के बीच किया गया राशन वितरण
भेल्दी(सारण)। महर्षि श्रीधर बाबा आंख अस्पताल सराय बक्स और महर्षि श्रीधर बाबा एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वधान से अमनौर प्रखंड के कोरेया पंचायत के सैकड़ो गरीब जरूरतमन्दों और असहायों के बीच घर घर जा कर राशन और मास्क वितरण की गई। खाद्य सामग्री में 5 किलो चावल, तीन किलो आटा, एक किलो दाल और एक किलो आलू शामिल थी। संस्थापक सन्त श्रीधर दास जी महाराज ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान घर में ही रहें, बेबजह बाजार या इधर उधर ना घूमे। श्रीधर बाबा ने बताया कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की लापरवाही के कारण कई लोगों कि राशन कार्ड नहीं बन पाई है। दिहाड़ी पर काम करने वालों के सामने भुखमरी की स्थिति है। कई लोग भूखे सोने को विवश है। जिसे देखते हुए आंख अस्पताल द्वारा राशन वितरण का निर्णय किया गया जो निरंतर जारी रहेगा। मौके श्रीधर बाबा के शिष्य मुरारी स्वामी, डॉ प्रभु यादव,डॉ दीपक कुमार , राजू कुमार राम, बिन्जु वादक चंद्रमा राम समेत अन्य लोग शामिल थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा