पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरख बाजार अवस्थित सिद्धिदात्री मंदिर परिसर में कांग्रेस नेता शैलेश कुमार सिंह की अगुवाई में मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस नेता केदारनाथ सिंह ने किया। मौके पर रवीन्द्र नाथ सिंह, शिक्षाविद् चन्द्रकेत नारायण सिंह,विजय कृष्ण त्रिपाठी,सुरेन्द्र उपाध्याय,सुधीर कुमार तिवारी,महेश सिंह,महेश कुमार चौरसिया,उमेश सोनी,मनीष कुमार,जलेश्वर सिंह आदि उपस्थित थे।मैट्रिक परीक्षा 2021 में अच्छे नम्बर लाने वाले छात्र-छात्राओं को मंगलवार की देर शाम सम्मानित किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में सफल हुए ये सभी छात्र-छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र का नाम व सम्मान दोनों को बढ़ाया है। साथ ही स्कूल के नाम को भी रोशन किया है। ये सभी वैसे बच्चे हैं जिनके माता-पिता खेती और मजदूरी कर अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में भेजकर मेधावी छात्र के रूप में उभरने का अवसर दिया है। सम्मानित होने वालों छात्र छात्राओं में पायल कुमारी पुत्री मुकेश सिंह,बेनछपरा (458 अंक)जगन्नाथ जानकी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मशरक,रितीका कुमारी पुत्री ओमप्रकाश द्विवेदी (458)अवध उच्च विद्यालय चैनपुर, प्रियांशु कुमार सिंह पिता महेश सिंह डुमरी छपिया, उत्कर्ष राज पिता गजेन्द्र प्रसाद यादव मशरक दक्षिण टोला,पलक राज पिता राजेंद्र तिवारी मशरक दक्षिण टोला शामिल रहें। जिन्हें कार्यक्रम आयोजित कर कांग्रेस नेता के द्वारा सभी उत्तीर्ण छात्रों को मिठाई खिलाकर और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया साथ ही उनका हौसला बढ़ाने के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा