पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखण्ड के विभिन्न जगहों पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130वी जयंती समारोहपूर्वक मनी। डुमरसन के पदमौल महादलित बस्ती में बाबासाहेब अंबेडकर जी जयंती समारोह बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया जिसमें मुख्य रुप से राजू माझी अखिलेश राम जाट शंभू सिंह वीरेंद्र राय समेत सभी लोग उपस्थित थे।मसरख भारतीय जनता पार्टी दक्षिणी मंडल में भारत रतन डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई जिसमें मसरख के गोपाल बारी के हरिजन टोली में बीरबल प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में बड़े धूमधाम से मनाई गई। जिसमें वरिष्ठ नेता गौतम ओझा, रजनीश पांडे, महामंत्री श्याम बिहारी सिंह, धीरज सिंह, युवा के अध्यक्ष शशि रंजन सिंह, अति पिछड़ा अध्यक्ष राजन शाह, मंत्री धर्मेंद्र सिंह, एससी एसटी अध्यक्ष रंजीत राम तथा किसान मोर्चा के मंत्री रवि रंजन सिंह मंटू, मोतीचंद राम, मुकेश राम, राम बाबू राम, अमित कुमार ,राहुल कुमार, पंकज कुमार राम, शिव शंकर राम, उमाशंकर राम, अभिषेक उपस्थित रहे। वही मशरक अम्बेडकर गोलंबर पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 130 वीं जयंती सोशल डिस्टेंस के साथ मनायी गई। जहां बड़ी संख्या में लोगों ने उनकी प्रतिभा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि दिनेश सिंह ने कहा कि बाबा साहब का कहना था कि शिक्षा से हीं समाज का विकास और कल्याण सम्भव है। मजबूत राष्ट्र के निर्माण में समाज के सभी वर्गों का योगदान अहम है। श्री सिंह ने कहा कि शिक्षित व्यक्ति हीं संविधान में दिये गए अपने अधिकार और कर्तव्यों को समझ सकता है। एक आदर्श एवं जिम्मेदार नागरिक बन कर राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे सकता है। लोग शिक्षित व जागरूक होंगे तो कोई उनकी हकमारी नही कर सकता। जयंती समारोह में आयोजनकर्ता विकास राम अध्यक्ष, मुन्ना अंसारी,पंकज राम जगजीवन राम अकबर अली, मंतोष सिंघानिया, डॉ. सुनील प्रसाद, राजेश्वर राम , रामनारायण रामअच्छेलाल प्रसाद, राकेश राम, सोनू राम, तूफानी मांझी, अनिल मांझी, विकास कुमार, आदित्य कुमार आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा