पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के बहादुरपुर गांव में संविधान निर्माता व भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई गई।सुबह में प्रतिमा की साफ सफाई और रंग रोगन किया गया। जयंती पर बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।इस दौरान मुखिया प्रत्याशी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि बाबा साहब ने ऊंच-नीच छुआछूत जैसी कुरीतियों का जमकर विरोध किया। उन्होंने इंसान को इंसान के बराबर का दर्जा देने के लिए संविधान में कानून बनाया। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। समाज में मानववाद की स्थापना हो तभी उनके द्वारा किए गए संघर्ष फलीभूत होंगे।वही आयोजनकर्ता विकास राम ने कहां कि बाबा साहेब की जयंती पर कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष रैली व सभा का आयोजन नहीं किया गया। क्लब के सदस्यों ने शारीरिक दूरी एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया। मौके पर पंकज राम, बब्लू राम,जगजीवन राम समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा