- महज दो दिनों में जिले के विभिन्न जगहों से पकड़ा गया 40 लाख का शराब
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। बिहार में शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन कही ना कहीं शराब की बोतलो से भरी बैग तो कही कार तो कभी मंहगी सफारी गाड़ी तो कही ट्रक पिकप तो कही बाइक बरामदगी की खबरे मिल ही जाती है। शराब कहा से कहा लेे जाया जा रहा था ये सब कुछ पता होने के बावजूद शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाना ये प्रशासन के लिए प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है। छपरा में बुधवार की मध्यरात्रि में शराब के बड़ी खेप पकड़ी गई है जो सारण सिवान सीमांत क्षेत्र के मशरक थानांतर्गत बनसोही में मोबिल टैंकर भी बरामद किया गया है साथ ही चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। बताते चले कि बिहार में शराबबंदी का मजाक हर रोज उड़ रहा है।
छपरा में भारी मात्रा में शराब पकड़ा जा रहा है।गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार के द्वारा टीम गठित कर वाहन चेकिंग के दौरान एक टैंकर पकड़ा गया है। विदेशी शराब कारोबारियों ने इस बार टैंकर में कुछ अलग तरीकों से तहखाना बनाकर शराब के पेटियों को रखा गया था। बता दें कि कल बीती रात मसरख थाना क्षेत्र के बनसोही छपरा सिवान बॉर्डर के समीप एक विदेशी शराब से भरा टैंकर उत्पाद विभाग के द्वारा पकड़ा गया जिसमें बड़ी मात्रा में शराब बरामद किया गया है जिसकी बाजार में कीमत 25लाख रुपए बताई जा रही है। बता दें कि शराब कारोबारियों का यह खेल लगातार जारी है एक और जहां बिहार सरकार शराबबंदी को लेकर सख्त से सख्त कानून बना रही है वही शराब कारोबारियों के द्वारा बिहार में शराब भेजे जाने का सिलसिला लगातार जारी है प्रतिदिन छपरा में शराब उत्पाद विभाग के द्वारा पकड़ा जा रहा है जबकि बिहार पुलिस से लेकर उत्पाद विभाग शराब कारोबारियों के पीछे हाथ धोकर पड़ी है जिले के सभी सीमाओं पर लगे चेकिंग पोस्टों पर चौकसी के बावजूद प्रतिदिन छपरा में शराब पकड़ा जाना एक हास्यप्रद लगता है। हम आपको बताते चले 13 अप्रैल को 16 लाख कीमत की शराब पुलिस द्वारा पकड़ी गई थी।
रजनीश कुमार, उत्पाद निरीक्षक
आरोपी चालक


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा