राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। सदर अस्पताल छपरा का महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं सिविल सर्जन के द्वारा टीका उत्सव का उद्घाटन एवं निरीक्षण किया गया। टीका उत्सव का उद्घाटन एवं निरीक्षण के दौरान महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया छपरा सदर अस्पताल में कोविड-19 से संबंधित सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है। छपरा सदर अस्पताल पूर्णता कोविड-19 के लिए तैयार हैं एवं जितने भी पॉजिटिव केस आ रहे हैं, उन की समुचित व्यवस्था की जा रही है। कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए बिहार सरकार और केंद्र सरकार कमर कस कर तैयार हैं। लोगों से आग्रह और विनती है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर टीका ले। जिससे इस महामारी से लड़ने में यह सुरक्षा कवच का काम कर सकें। आज के टीकाकरण में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपना कोविड-19 वैक्सिंग का दूसरा डोज का टीका भी लिया। आज के इस टीकाकरण एवं निरीक्षण कार्यक्रम में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल महाराजगंज सांसद के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा, सारण सिविल सर्जन जनार्दन प्रसाद सुकुमार, डॉक्टर राम इकबाल प्रसाद , डीपीएम अरविंद कुमार, श्याम बिहारी अग्रवाल, सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा