राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के पोखरेड़ा पंचायत के बगही वार्ड संख्या-6 में तरैया-पानापुर मुख्य पथ- 104 के किनारे सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामले में तरैया अंचलाधिकारी अंकु गुप्ता एवं थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने स्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में स्थानीय निवासी घनश्याम कुमार मिश्रा द्वारा सारण प्रमंडल के आयुक्त को एक शिकायत प्रतिवेदन भेजा गया था। जिसकी प्रतिलिपि जिला एवं राज्य स्तर के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी भेजा गया था। जिसमें कहा गया था की एसएच-104 के किनारे 10 कट्ठा 4 धूर सरकारी जमीन है, जिसमें एक पोखरा भी है। जिसे वहां रहने वाले स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया है। इस संबंध में अंचलाधिकारी सुश्री गुप्ता ने बतायी कि प्राप्त शिकायत के आलोक में स्थल की जांच किया गया हैं। शीघ्र ही इसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को भेज दी जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा