सभी दलाें के जनप्रतिनिधियों ने किया हड़ताल का किया समर्थन, कहा कि मांग जायज है वेतनमान सरकार को किसी हाल में देनी पड़ेगी
अमनौर(सारण)- अपनी मांगों को लेकर नियोजित शिक्षक तीसरे दिन भी बिद्यालय नही जाकर धरना पर जमे रहे,जिससे प्रखंड के सभी बिद्यालय में ताला लटका रहा।
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समिति के तत्वधान में प्रखंड के नियोजियत शिक्षक बीआरसी परिसर में धरना प्रदर्शन किया।बैठक की अध्यक्षता अजीत पांडेय ने किया।मंच संचालन चमन तिवारी ने किया।शिक्षको ने सरकार विरोधी नारे लगाए व हुंकार भरा।शिक्षको का हड़ताल देख प्रखंड के जनप्रतिनिधियों भी समर्थन के लिए आगे आ रहे है।वही बुधवार को धरहरा खुर्द पंचायत के मुखिया पति बसंत सिंह धरना स्थल पहुँच इनके हड़ताल का समर्थन किया।इन्होने कहा कि शिक्षकों का मांग जायज है इन्हें समान कार्य के लिए समान वेतनमान व बिरार राज्य कर्मी का दर्जा मिलना चाहिए।सरकार का तानासाही नही चलेगी क्योकि इनलोगो का संवैधानिक मांग है।शिक्षको पर किसी प्रकार का करवाई होती है तो हमलोग चुप बैठने वाले नही है।हमलोग सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेंगे।इन्होने अपने पैड पर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर वेतनमान देने की अपील किया। वही शिक्षको का कहना है कि सरकार चाहे निलंबित कर दे,या,जेल भेज दे हमलोग डरने वाले नही,जबतक वेतनमान नही मिलेगा हम सभी शिक्षक हड़ताल वापस लेने वाले नही है। शिक्षक हड़ताल पर है सरकार के गलत नीति की वजह से ,बिहार सरकार शिक्षको को कम वेतन देकर शोषण कर रही है।जब आंदोलन कर रहे है ।सरकार दमनकारी नीति से हमे डरना चाहती है ,लेकिन हम लोग डरने वाले नही है।जब तक सरकार हमारी मांगो को नही मानती है तब तक हम लोग हड़ताल पर डटे रहेंगे।उक्त मौके पर तेजनारायण सिंह, प्रभात सिंह,नीरज शर्मा ,अजय सिंह चौहान,संजय सिंह,अनिल सिंह,ब्रजेश कुमार,सुदामा सिंह,सुबोध मण्डल,रेखा कुमारी,निर्मला कुमारी,अनिता कुमारी,प्रदीप तिवारी,सुनील राम,,संजय सिंह,सकीना खातून,,ददन प्रसाद,बीरेंद्र राम,अनिल पंडित,मो अयूब सरवर, मो रिजवान,सुमित कुमार,मंजू कुमारी,साकेत कुमार,सुजीत कुमार गुप्ता, धर्मेन्द्र चौधरी,धनंजय कुमार,ओंकार सिंह,पवन लाल साह, निभा कुमारी,अरुण ओझा,आशा कुमारी,समेत सैकड़ो शिक्षक मौजूद थे।
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क