राष्ट्रनायक न्यूज।
दरभंगा। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के परिणाम स्वरूप अन्य राज्यों एवं जिलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए दरभंगा के डीएमसीएच एवं सरकारी अस्पतालों में आॅक्सीजन गैस की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम ने आज कमतौल थाना अंतर्गत माधोपट्टी अवस्थित गुप्ता एयर फिलर प्लांट का निरीक्षण किया। इस प्लांट के द्वारा मुजफ्फरपुर, पटना एवं समस्तीपुर सहित कई जिलों में आॅक्सीजन गैस की आपूर्ति की जाती है। निरीक्षण के दौरान तरल आॅक्सीजन का एक टैंकर लगा हुआ पाया गया। प्लांट के प्रोपराइटर ने बताया कि एक टैंकर में 20 हजार लीटर तरल पदार्थ रहता है। जिससे 2000 से 2500 तक आॅक्सीजन गैस का सिलेंडर भरा जाता है। जिलाधिकारी ने प्रोपराइटर को दरभंगा जिला को प्राथमिकता के आधार पर निर्बाध रूप से आॅक्सिजन गैस आपूर्ति करने के निर्देश दिए। प्लांट की सुरक्षा के लिए एक सेक्शन सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है तथा गैस सिलिंडर वितरण के लिए वरीय उप समाहर्ता प्रभारी जिला आपदा प्रबंधन शाखा,दरभंगा श्री सत्यम सहाय को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं
हाइड्रोसील मरीजों के उपचार में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग उठा रहा जरुरी कदम