पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक पीएचसी में प्रतिदिन संक्रमित व्यक्ति की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। शनिवार का दिन तो पीएचसी में परमाणु बम का धमाका होने के जैसा साबित हुआ। शनिवार के जांच में 14 ब्यक्ति कोरोना पोजेटिव मिले हैं।वही पिछ्ले दिनों में लगातार जांच के दौरान 21 संक्रमित होम क्वारेटाइन कर दिए गए हैं। शनिवार की जांच कर संक्रमित व्यक्ति में केन्द्रीय विद्यालय मशरक के 2, तरैया थाना क्षेत्र के जैथर गांव के एक ही परिवार के 4, डुमरी छपिया गिरी टोला में 1,मशरक थाना क्षेत्र के पूरब टोला में 1, कर्ण कुदरिया में 1,दुरगौली में 1,सपही में 1,नवादा में 2, चांद कुदरिया के सुंदर गांव में 1 कोरोना संक्रमित निकलें हैं जिन्हें होम क्वारेटाइन कर दिया गया है।मशरक पीएचसी में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा से पीएचसी परिसर समेत प्रखंड क्षेत्र में दहशत ब्याप्त हो गया है।वही पीएचसी में दवाएं और कर्मचारियों की कमी है। चिकित्सक तों नही के बराबर है।वही आलम यह है कि बदलते मौषम में सर्दी खाँसी जैसी बीमारी भी लोगों को डरा रही है।बावजूद लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं.लोगों द्वारा नही मास्क लगाया जा रहा है नही दो गज दूरी का पालन किया जा रहा है.वहीँ बाजारों में अपार भीड़ कोरोना को बढ़ावा दे रही है. प्रखण्ड की सभी बाजारें रात 9 बजे तक खुल रही है.वही प्रशासन नींद में सोया हुआ है


More Stories
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
नवजात शिशुओं के जन्म के 42 दिनों के अंदर 7 बार गृह भ्रमण करती है आशा कार्यकर्ता
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त