- समाजसेवी ने किया छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर (सारण)। एकमा प्रखंड के रसूलपुर चट्टी निवासी समाजसेवी मिथिलेश प्रसाद ने अपने सहयोगियों के साथ रविवार की सुबह रसूलपुर पंचायत के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता फैलाई। उन्होंने छठ व्रतियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए अपने घरों व छतों आदि पर चैती छठ पूजा का अनुष्ठान पूरा करने की अपील किया। इस दौरान समाजसेवी श्री प्रसाद ने रसूलपुर पंचायत के रसूलपुर, लाकठ छपरा, केदार परसा, ढ़ानाडीह आदि गांवों के जरुरतमंद छठ व्रतियों के बीच चैती छठ पूजन सामग्री व अन्य सामानों का वितरण किया।
उन्होंने कहा कि लोक आस्था का महापर्व चैती छठ की काफी महात्म्य है। भगवान भास्कर व छठी माता की उपासना व आराधना श्रद्धा व विश्वास के साथ करते हैं। इस व्रत में गरीब व अमीर के बीच कोई भेद नहीं रहता। उन्होंने कहा कि यह ऐसा पर्व है, जिसमें लोग बढ़-चढ़ कर सहयोग देते हैं। इस अवसर पर समाजसेवी व मुखिया प्रत्याशी रीता देवी के प्रतिनिधि मिथिलेश प्रसाद, अप्पू शर्मा, जितेंद्र राजवंशी, साधु यादव, दिवाकर दूबे, वीरेंद्र साह, मुन्ना पटेल आदि मौजूद रहे।



More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी