राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

डूबते सूर्य देव को श्रद्धा से अर्पित हुआ सांय कालीन अर्घ्य 

  • घरों व छतों बने कृत्रिम छठ घाटों पर कोविड-19 गाइडलाइंस के तहत आयोजित हुआ सायंकालीन छठ व्रत
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। चैती छठ व्रत के चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन रविवार की शाम भगवान भास्कर व छठी माता की अराधना-उपासना के दौरान स्थानीय शहर मुख्यालय के विभिन्न मोहल्लों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर अधिकांश छठ व्रतियों की ओर से अपने घरों में ही अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को श्रद्धापूर्वक अर्घ्य अर्पित किया गया। सोमवार की सुबह उगते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पण व व्रतियों की ओर से पारण करने की रस्म अदायगी के साथ इस चार दिवसीय लोक आस्था के महापर्व चैती छठ का समापन होगा। इसके पहले छठ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं के घरों में सुबह से ही काफी उत्साह व उमंग का वातावरण शुरू हो गया। पूजन सामग्री में शामिल होने वाले पारंपरिक पकवानों को शुद्ध देशी घी में तैयार कर उसे बांस के बने डाला में रखा गया। छठ व्रती महिलाएं इस बार “कांचहिं बांसअ् के बहंगिया बहंगी लचकत जाय….।” आदि पारंपरिक छठ गीतों को गुनगुनाते हुए घरों में ही बने कृत्रिम छठ घाटों तक पहुंची।
शहर स्थित विभिन्न मोहल्लों में सहित एकमा प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर में छठव्रती मंजू देवी, शारदा देवी, सीता देवी, झगरातो देवी आदि अन्य अन्य महिलाओं ने छठ व्रत का अनुष्ठान पूरा किया। इसी प्रकार डोरीगंज, नरांव सूर्य मंदिर, मांझी का सरयु नदी का रामघाट, नचाप के बोहटा नदी, मोन जलाशय स्थिति छठ घाटों पर पूर्व के सालों की तरह सैलाब नहीं नजर आया। एकमा नगर पंचायत के राजापुर, गंजपर, भरहोपुर, नरहनी, भुईली, मठनपुरा, एकारी, हरपुर के अलावा मुबारकपुर, दाउदपुर, मदनसाठ, धर्मपुरा, नचाप, भजौना, ताजपुर, राजापुर, हंसराजपुर, रीठ, हरपुर, नरहनी, नवतन, सिंगही, टेघरा, नरवन, महम्मदपुर, लालपुर, गोबरही, साधपुर, शीतलपुर, बरेजा, भरहोपुर, सरयुपार, गौसपुर, देकुली, गंजपर, खानपुर, एकडेंगवा, चेंफूल, डुमाईगढ़, मटियार आदि गांवों में सोमवार को छठ व्रतियों ने छठ व्रत का सांयकालीन अनुष्ठान पूरा किया। इस दौरान छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को श्रद्धापूर्वक अर्घ्य अर्पित किया। सभी गांवों में छठ व्रतियों की ओर से पारंपरिक तरीके से कुछ स्थानों को छोड़कर शेष सभी कृत्रिम छठ घाटों पर चार दिवसीय छठ व्रत के तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को श्रद्धा व विश्वास के साथ अर्घ्य सामग्री अर्पित की गई।