नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। रेल पहिया कारखाना बेला के कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने कोरोना को लेकर मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी के यहां कारखाना को 15 दिन के लिए शट डाउन कराने की मांग की है प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने एक पत्र मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी के यहां भेजा है जिसमे लिखा है कि विभिन्न विभागों के कर्मचारी प्रतिदिन तीन चार कोरोना संक्रमित हो रहे है जो अब तक 35 संक्रमित कर्मचारी के आस पास हो गया है इस संक्रमण चैन को तोड़ने के लिए 15 दिन का शट डाउन लगाना आवश्यक प्रतीत होता है ताकि स्वस्थ्य कर्मचारी हो कारखाना के कार्य को बेहतर ढंग से कर पायेंगे वही कर्मचारी पटना हाजीपुर से आते है जो बसों व अन्य गाड़ी से ड्यूटी करने आते है इस दौरान सामुहिक दूरी बनाये रखना असंभव है। वहो रेल प्रशासन ने कोरोना के मद्देनजर 50 प्रतिशत कर्मचारी कम कर दिया गया है। कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों में उमाशंकर यादव, दीपक कुमार, संदीप कुमार, पराग प्रियदर्शी, तथा रंजीत कुमार सहित अन्य है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा