राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के गड़खा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का सशक्तिकरण एवं प्रसार के लिए डॉ बी आर अंबेडकर लोक शक्ति परिषद द्वारा महादलित बस्तियों में भीम शिक्षा सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए परिषद के नेता ललन राम, किशोर राम निरंकारी, जगदीश राम व दशरथ राम ने बताया कि डॉ बी आर अंबेडकर जयंती समारोह में शिक्षा सशक्तिकरण विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने अपने तरीके से शिक्षा के प्रसार और महादलित समुदाय के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के उद्देश्य से अभिभावकों को जागरूक करने के लिए गांव प्रत्येक के महादलित बस्ती में भीम शिक्षा सेमिनार आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। जिस की तैयारी को लेकर परिषद की बैठक की गई। जिसमें सभी सदस्य एवं गणमान्य लोगों ने सर्वसम्मति से गड़खा प्रखंड के 23 पंचायत के महादलित बस्ती में जाकर भीम शिक्षा सेमिनार आयोजित करने का लिया। महादलित समुदाय के बच्चों को बेहतर शिक्षा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, तकनीकी शिक्षा देने के लिए अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। साथी शिक्षा के प्रसार के लिए सरकार द्वारा दिए जा रहे सुविधाओं को महादलित बस्तियों में धरातल पर उतारने के लिए काम किया जाएगा। इस मौके पर शंकर कुमार, भीम कुमार, रोहित कुमार, मनीष कुमार, राजेश कुमार, विनय कुमार, लालबाबू राम, रंजीत कुमार, मुन्ना राम, रमेश राम, अमरनाथ राम, सुरेंद्र राम, सतीश कुमार, शंकर राम, आलोक कुमार, परितोष कुमार, आशुतोष कुमार, योगेंद्र राम, हरिचरण राम, शिवचरण राम, राजेश कुमार, सुबोध कुमार, राजेंद्र राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव