राष्ट्रनायक न्जूज।
तरैया/सारण। प्रखंड के रेफरल अस्पताल तरैया के स्वस्थ्य कर्मियों द्वारा पंचायत स्तर पर अलग-अलग जगहों पर शिविर लगाकर बुधवार को 153 व्यक्तियों का कोविड-19 जांच किया गया, जिसमें 17 व्यक्ति कोरोना संक्रिमत पाए गए तथा 136 व्यक्तियों का जांच रिपोर्ट निगेटिव आया। उक्त जानकारी देते हुए स्वस्थ्य प्रबंधक नवाब अख्तर जिलानी ने बताया कि बुधवार को तरैया के विभिन्न पंचायतों में अलग अलग जगहों पर शिविर लगाकर कोविड-19 जांच किया गया। जिस दौरान 17 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें 14 दिनों तक होम क्वोरेन्टाइन रहने को कहा गया है। किसी प्रकार की स्वस्थ्य सम्बंधित परेशानी होने पर अस्पताल प्रशासन को सूचित करने एवं चिकित्सकों के देख रेख में रहने का निर्देश दिया गया हैं। इस प्रकार अब तक पूरे प्रखंड क्षेत्र में लगभग सात दर्जन से भी अधिक लोग कोरोना संक्रिमत हो गए है। इन सभी लोगों से एहतियातन बरतने सम्बंधित सभी को होम क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया की सभी लोग बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए कोरोना गाइड लाइन का सही से पालन करें और अपने आप को सुरक्षित रखें। बिना काम के कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकले। फेस मास्क का निश्चित रूप से प्रयोग करें। भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें। आपका सुरक्षित रहना आपके परिवार एवं आपके लिए आवश्यक हैं। फिलहाल सतर्कता ही कोरोना से बचाव का एक माध्यम हैं।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव