राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। पिछले कुछ दिनों से देश में एक बार पुनः कोरोना महामारी तेजी से वृद्धि हो रही है।इसकी चपेट में आने से सैकड़ों लोग प्रतिदिन अपनी जान गवा रहे हैं, परंतु केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज, ऑक्सीजन,दवा , बेड समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।मरने वालों में 90% लोगों इलाज व दवा,सुई के अभाव में मौत हो रही है।जबकि 2020 में केंद्र और राज्य सरकार में कोरोना को रोकने में सार्थक प्रयास किया था परंतु इस बार केंद्र सरकार राज्यों में चुनाव कराने में व्यस्त है परंतु अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आगे नहीं आ रही है। सरकार को सरकार को चाहिए कि अपने स्तर से अब अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध कराएं क्योंकि बड़े-बड़े नेता अधिकारी और वरिष्ठ लोग भी इलाज के अभाव में मौत हो रहीं हैं।दूसरे देशों को मुक्त में कोरोना वैक्सीन देने वाले भारत में बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन से वंचित हैं।जबकि वैक्सीन लेने वालों को पुनः संक्रमित होना सिस्टम के लिए सवाल खड़ी करती हैं।
सन्त श्री मुरारी स्वामी, श्रीधर बाबा राधेकृष्ण मंदिर सरायबक्स, गड़खा, सारण
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव