- अगलगी में लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया/सारण। थाना क्षेत्र के उसरी चांदपुरा बाजार स्थित एक सुधा मिल्क पार्लर एवं जनरल स्टोर की दुकान में शनिवार को बिजली की शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिससे दुकान में रखें हुए लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई हैं। जानकारी के अनुसार उक्त बाजार स्थित मृत्युंजय प्रसाद के सुधा मिल्क पार्लर एवं होल-सेल जेनरल स्टोर की दुकान में बिजली की शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने की काफी कोशिश की गई लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी कि आग पर काबू नहीं पाना मुश्किल था। इस दौरान आग की लपट बढ़ते बढ़ते दुकान में रखें गए सभी सामानों को अपने आघोष में ले लिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची तरैया थाने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, बीडीसी सदस्य साबिर हुसैन, समेत अन्य लोग मौके पर पहुच स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में चांदपुरा गांव निवासी दुकानदार मृत्युंजय प्रसाद ने तरैया थाने में एक लिखित शिकायत दी है। जिसमें सुधा मिल्क पार्लर एवं होलसेल जेनरल स्टोर दुकान में हुई अगलगी की घटना में लगभग 14 लाख रुपए का नुकसान बताया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा