- श्रीविधि से धान की खेती, तनावरोधी धान, अरहर, संकर मक्का का 100 फीसद अनुदान पर मिलेगा बीज
- मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत 90 फीसद अनुदान पर उपलब्ध है बीज
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले में खरीफ फसल की बुआई को लेकर कृषि विभाग ने करीब दो माह पूर्व की तैयारी शुरू कर दिया है। ऐसे कहा जा रहा है कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए कृषि पर प्रभाव नहीं पड़े, इससे पहले हीं सभी आवश्यक तैयारियों पूरी कर ली जाये। ताकि किसान निर्भिक होकर खेती-किसानी कर सके। इसको लेकर 50% से 100 % तक अनुदानित दर पर किसानों को बीज मुहैया कराने को लेकर कृषि विभाग ने किसानों से विभागिय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन मांगा है। जानकारी के अनुसार कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल www.dbtagriculture.bihar.gov.in और बीआरबीएन पोर्टल www.brbn.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है। किसानों से अनुदानित दर पर बीज प्राप्त करने को लेकर आगामी 30 अप्रैल 2021 तक ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की तिथि निर्धारित किया गया है। बीज वितरण को लेकर कृषि विभाग ने लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। लक्ष्य के आलोक में ही ऑनलाइन आवेदन किये किसानों को अनुदानित दर पर उन्नत किस्म का बीज मुहैया कराया जाएगा। ताकि किसान उन्नत किस्म के बीजों से आधुनिक तकनीक को अपनाकर खेती कर बेहतर पैदावार हासिल कर सके। इसकी जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. के.के. वर्मा ने बताया कि उन्नत किस्म का धान 1148 क्वींटल, संकर धान 455 क्वींटल, अरहर 164.12 क्वींटल व संकर मक्का 305.68 क्वींटल बीज को अनुदानित दर पर किसानों को देने का लक्ष्य प्रस्तावित है।
ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों के घर तक पहुंचाया जाएगा बीज
खरीफ फसल की बेहतर व उन्नत बीज से खेती को बढ़ावा देने एवं अनुदानित दर पर किसानों को बीज उपलब्ध कराने को लेकर विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना शुरू कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस बाद उन्नत किस्म का अनुदानित दर पर बीज किसानों के घर तक पहुंचाया जाएगा। ताकि किसानों को कृषि कार्यालय एवं बीज वितरण के लिए निबंधित दुकानों चक्कर नहीं लगाना पड़े। डीएओ ने कहा कि जो किसान ऑनलाइन आवेदन करेंगे, उनके आवेदनों की संवीक्षा के बाद चयनित किया जाएगा। चयनित किसनों की सूचना पंचायत के कृषि समन्वयक को दी जाएगी। इसको लेकर कृषि विभाग द्वारा किसानों को ओटीपी भेजा जाएगा। फिर उनके घर पर बीज का होम डीलीवरी किया जाएगा। जहां किसान संबंधित समन्वयक को ओटीपी बताकर ही अनुदान पर बीज प्राप्त करेंगे।
श्रीविधि से धान की खेती, तनावरोधी धान, अरहर, संकर मक्का का 100 फीसद अनुदान पर मिलेगा बीज
खरीफ फसल अंतर्गत श्रीविधि से धान की खेती करने वाले किसानों के लिए सुनहरा अवसर है। इसबार श्रीविधि से धान की खेती करने वाले किसानों को 100 फीसद अनुदान पर बीज मुहैया कराया जाएगा। इस बावत जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि श्रीविधि से खेती करने पर पारंपरिक तरीके से खेती की तुलना में डेढ़गुणा अधिक पैदावार होती है। इस आधुनिक तकनीक को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग 100 अनुदान पर किसानों को प्रति एकड़ निर्धारित मात्रा में बीज देने का निर्णय लिया है। इसके लिए अलग-अलग घटक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इसबार होम डीलीवरी के माध्यम से शत प्रतिशत अनुदान पर श्रीविधि से धान की खेती, तनावरोधी धान, अरहर, संकर मक्का बीज किसानों को दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना से 90 फीसद व अन्य घटक से 50 फीसद अनुदान पर उपलब्ध है बीज
कृषि विभाग द्वारा खरीफ फसल अंतर्गत कई प्रकार का उन्नत बीज किसानों को विभिन्न अनुदानित दर पर उपलब्ध करा रही है। कृषि विभाग के अधिकारियों की माने तो मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के अंतर्गत 90 फीसद अनुदान पर उन्नत किस्म के धान एवं अरहर का बीज दिया जाएगा। साथ अन्य घटक के तहत करीब 50 फीसद पर उन्नत धान, संकर धान, अरहर, संकर मक्का आदि का बीज दिया जाएगा। वहीं एकीकृत बीज ग्राम योजना के तहत 50 फीसद अनुदान पर 12 किलोग्राम प्रति एकड़ की दर किसानों को बीज दिया जाएगा। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सभी घटक के बीजों के लिए प्रति एकड़ बीज की मात्रा निर्धारित किया गया है, जिस पर अलग-अलग अनुदान देने का प्रस्ताव निर्धारित है।
20 मई से 30 जून के बीच डाले जाते है धान का बिचड़ा
कृषि विभाग के अफसरों व कर्मियों को लक्ष्य के अनुरूप धान की खेती करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त है। इस बार सारण में धान की खेती के लिए लक्ष्य भी निर्धारित किया जाएगा। लक्ष्य के अनुरूप खेती कर अधिक पैदावार को लेकर अफसरों को टास्क भी दिये जाएंगे। जानकारी के अनुसार किसान 155 दिन वाले धान का बिचड़ा 20 मई से 10 जून के अंदर ही डालते है। वहीं, जो किसान 135 दिन वाले धान की खेती करते हैं वे 10 जून से 20 जून तक बिचड़ा डालते है। और सबसे कम समय यानि 110 दिन वाले धान की खेती करने वाले किसानों के बिचड़ा डालने का समय 20 जून से 30 जून तक निर्धारित किया गया है। समय पर बिचड़ा डालने से फसल समय पर तैयार होगा। इसलिए कृषि विभाग ने खरीफ फसल की बुआई के पहले से ही तैयारी में जुट गया है।
श्री विधि से धान की बुआई के लिए ऐसे करे खेत की तैयारी
खेत की तैयारी सामान्य धान की खेती की तरह ही करते है। एक एकड़ खेत में करीब 20 क्वींटल गोबर खाद या 4 क्वींटल केंचुआ खाद का प्रयोग करना चाहिए। अगर खेत में पर्याप्त नमी नहीं है तो बुआई के पहले एक बार हल्की सिंचाई कर लेनी चाहिए। अंतिम जुताई के पहले एक एकड़ खेत में 27 किलो डीएपी, साढ़े 13 किलो पोटाश छींटकर हल से अच्छी तरह से मिला देना चाहिए। यदि मिट्टी में जिंक की कमी होने पर एक एकड़ में 10 किलो जिंक मिलाना चाहिए। बता दें कि कंपोस्ट खाद की उचित मात्रा के बिना सिर्फ रसायनिक खाद का प्रयोग करते रहने से खेत की उपच क्षमता घटती जाती है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन