राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। प्रखण्ड के खैरा थाना क्षेत्र के विभिन्न बाजारों पर कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए खैरा थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह द्वारा लगातार माईकिंग के माध्यम से आम लोगों के बीच कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के मामलो में हो रही अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए कोरोना संक्रमण के मामलों को नियंत्रित करने के लिए थाना क्षेत्र में मास्क चेकिंग एवं कोविड -19 संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए माईकिंग कराकर आम लोगों को हमेशा मास्क पहनने के साथ ही ज्यादा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं जाने एवं आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने हेतु प्रचार- प्रसार कराया जा रहा। शनिवार शाम में खैरा थाना के अपर थानाध्यक्ष परवेज आलम , जवान राजेन्द्र कुमार , जवान रोहित कुमार सिंह, जवान सुमंत कुमार सिंह ने पेट्रोलिंग कर थाना क्षेत्र के सभी दुकानदारों को अपनी- अपनी दूकान बंद करने के जिला प्रशासन के आदेश की जानकारी दी। वही थाना क्षेत्र के सभी लोगों से अनुरोध किया है कि अपने – अपने घरों में ही रहें, केवल आकस्मिक परिस्थिति में ही बाहर निकलें। मास्क जरूर पहनें तथा आपस में दो- गज की दूरी रखें ताकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सकें।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन