राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी थाना क्षेत्र के नटवर गोपी गांव में परिवारिक कलह के कारण कथित रूप से ससुराल वालों द्वारा एक 36 वर्षीय महिला की गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार बताए जाते हैं। घटना के संबंध में मृतिका के भाई अलाउद्दीन ने बताया कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना निवासी अदालत मियां की पुत्री शुभतारा खातून की शादी अठारह वर्ष पूर्व माँझी थाना क्षेत्र के नटवर गोपी गांव निवासी कादिर मियां के साथ हुई थी। मृतिका को तीन पुत्र व एक पुत्री है। शादी के बाद लंबे समय तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा। लेकिन कुछ सालों बाद अचानक परिवारिक कलह बढ़ गया।
कलह के कारण मृतिका का पति मृतिका के साथ बराबर मारपीट किया करता था। जिसकी शिकायत मिलने पर कई बार मृतिका के घरवाले आ कर समझा बुझा कर चले जाते थे। लेकिन इधर कुछ दिनों से पति द्वारा पत्नी के साथ अक्सर मारपीट किया जाने लगा। तथा मारपीट में मृतिका के पति के परिवार वाले भी उसका साथ देने लगे। कई बार तो पति द्वारा हत्या कर दिए जाने की तक कि धमकी भी दी गई। सोमवार की सुबह मृतिका के पति कादिर मियां द्वारा फोन करके अपने ससुराल वालों को यह सूचना दी गई कि तुम्हारी बेटी कल रात सोई तो सोई ही रह गई है। सूचना मिलते ही मृतका के भाई अपने पड़ोसियों के साथ नटवर गोपी पहुंचा तो यहाँ का माजरा देख सभी सन्न रह गए। घर के सबसे ऊपरी मंजिल पर रखे एक खाट पर शव पड़ा हुआ था। शव के ऊपर डाले गए चादर को हटा कर जब देखा गया तो उसके गर्दन पर काला निशान पाया गया। इससे प्रतीत हो रहा था कि महिला की गला दबा कर हत्या की गई है। हालांकि कई पड़ोसियों ने दबी जुबान इसे आत्महत्या का मामला बताया।अलाउद्दीन ने तुरंत मांझी थाना पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही एसआई शिवनाथ राम एवं एएसआई गयूर अली असद दल बल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। इधर नटवर गोपी पहुंचे मृतिका के मायके वालों का रो रो कर बुरा हाल था। मृतका की मां ने रोते रोते कहा कि कलियुगी दामाद ने आखिर कार मेरी बेटी को मार ही डाला। उधर पुलिस के पहुंचने से पहले ही ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए थे। मृतिका के भाई अलाउद्दीन ने मांझी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराकर अपने बहनोई तथा उसके माता पिता समेत कुल पांच लोगों को नामजद किया है। पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुट गई है। घटनास्थल पर मुखिया परमहंस प्रसाद गोंड़ पूर्व मुखिया दलन प्रसाद यादव तथा माकपा नेता रमेश प्रसाद यादव सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी