पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक महावीर चौक बस स्टेंड स्थित महावीर मंदिर में हनुमान जयंती पर विशेष पूजन-अर्चन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से पूजा अर्चना की गई।साथ ही हनुमान चालीसा पाठ किया गया। मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष दुर्गेश कुमार गुप्ता ने बताया कि हनुमान जयंती हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है। ऐसा माना जाता है कि चैत्र मास की अंतिम तिथि पूर्णिमा के दिन ही हनुमान जी का जन्म हुआ था। इस बार हनुमान जयंती 27 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इसके बाद 28 अप्रैल से वैशाख महीना शुरू हो जाएगा। कोरोना संक्रमण की वजह से सरकारी गाइडलाइन के कारण महावीर मंदिर में सिर्फ पूजा अर्चना की जा रही है जिसमें सीमित लोग ही शामिल हुए। वहीं लोग घर में बैठकर ही अपने आराध्य हनुमान जी का पूजा अर्चना करेंगे। आचार्य रमाशंकर तिवारी के अनुसार हनुमान जी की पूजा करने के सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। हनुमान जी को बुद्धि व विद्या का प्रतीक माना जाता है। इस दिन जो सच्चे मन से पूजा करते हैं, संकटमोचन उनका सभी कष्ट हर लेते हैं। मौके पर नंदन बाबा,कटारी कुमार, राहुल कुमार, बिट्टू कुमार मौजूद रहे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव