नित्यानंद। राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। एक आर्मी के जवान के घर पर चोरी होने पर पुलिस द्वारा कोई करवाई नही करने पर एक मैसेज डेरनी थानाध्यक्ष व ए एस आई सुरेश प्रसाद सिंह को भेजा। आर्मी के जवान का पैतृक घर डेरनी थाना के सुतिहार गांव में है। इस जवान के घर मे 17 मार्च को इनके घर मे चोरी हुई थी इसके बाद 25 अप्रैल को इनके पड़ोसी के घर में चोरी हुई ठीक एक दिन बाद 26 अप्रैल को सुतिहार गांव में 5 घर मे चोरी हुई। इनके मैसेज देने का उद्देश्य यह है कि फौजी के घर चोरी हुई लेकिन चोर का कोई सुराग तक नहीं खोज पायी पुलिस। वे बहुत ही विनम्रता से थानाध्यक्ष को लिखते है-
आदरनिय साहब सादर प्रणाम। किस्मत वाले को खाकी वर्दी या फौज की वर्दी मिलती है। यदि आप 17 मार्च को ही एक्शन में आ जाते तो शायद 25 से 26 अप्रैल की रात चोरी की घटना नहीं दुहराती। पुलिस की वर्दी, ड्यूटी और सैनिक की वर्दी, ड्यूटी में यही अंतर है साहब। आपने एक सैनिक की ओहदे की, वर्दी की, सम्मान की रक्षा नहीं की। एक आम आदमी की तरह सोचे कि दो दिन बोल कर चुप हो जाएगा। जो सैनिक 24 घन्टे दुसरे के लिए, देश की रक्षा के लिए मरने के लिए तैयार हो वह अपनी सम्पति, परिवार की रक्षा के लिए कभी भी मरने मारने के लिए तैयार है। लेकिन पहले कानून की हेल्प लेने की कोशिस करता है। जब तक जिन्दा रहूँगा चैन से नहीं रहूँगा। अब गाँव, जवार के लोग आपके खाकी वर्दी के ऊपर क्या कहते होंगे ? साहब साधारण जीवन तो कोई भी जी लेता है लेकिन एक शान की जीवन त्यागी, समाजभक्त, देशभक्त हीं निः स्वार्थ जी सकता है। मेरी बात आपके शान के विरूद्ध है। लेकिन मैं सैनिक हूँ कटू सत्य बोलने की आदत हो गई है। हर बार आप के थाने से रोते हुए, शर्म से वापस लौटा हूँ साहब ।
।। जय हिंन्द।।
(लेखक के अपने विचार है।)


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी