संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। राजद नेता व बिहार विधान परिषद सारण निकाय के भावी प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने कोरोना को मात दे दी है। जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वे करीब तीन सप्ताह से पटना में होम कोरेंटाईन थे। उन्होंने बताया कि कोरोना से डरने नहीं बल्कि हिम्मत के साथ लड़ने की जरूरत है। उन्होंने कोरेंटाईन के दौरान लोगों के द्वारा की गई दुआओं के लिए आभार प्रकट किया। सुधांशु रंजन ने कहा कि इस जंग में अनुशासन, सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उपयोग जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें और विभागीय गाइड-लाइन का पालन करें। वहीं अपने पड़ोस के जरूरतमंद लोगों की भी हरसम्भव सहायता करें। श्री रंजन ने बिहार में तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन व जरूरी दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था करने में सरकार को विफल बताया। वहीं सारण जिलाधिकारी से एम्बुलेंस का किराया निर्धारित करने की मांग की। ताकि संचालकों की मनमानी रोकी जा सके।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा