- आदर्श मध्य विद्यालय कदना के शिक्षकों ने चलाया जागरूकता अभियान
- सीओ राहगीरों को पहनाया मास्क
राष्ट्रनायक न्यूज।
गड़खा (सारण)। गड़खा प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय कदना द्वारा लाउड स्पीकर जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी व शिक्षकों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया गया। बिना मास्क पहन कर घर से निकले राहगीरों को मास्क पहनाने के साथ ही सैनिटाइजर भी कराया गया। पूर्व जिला परिषद के अध्यक्ष सह जदयू के वरीय नेता बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल ने कहा कि राज्य सरकार वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए योद्धा स्थल पर जुटी हुई है। सरकार ने चिकित्सकों की टीम एवं पदाधिकारियों की नियुक्त कर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिससे विभिन्न राज्यों में ऐसे लोगों के साथ राज्य में कहीं भी बीमारी या अन्य परेशानियों से जूझ रहे लोगों को सही जानकारी एवं समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। सीओ मो ईस्माइल ने राहगीरों को मास्क पहनाते हुए सभी को बिना काम के घर से नहीं निकलने तथा घर से निकलने से पहले मास्क पहने और घर पर सुरक्षित रहने की नसीहत दी। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से सरकारी निर्देशों का पालन करने के साथ कोरोना वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगों को जागरूक किया। स्कूल के प्रधानाध्यापक भूषण सिंह खुद जागरूक रहने और दूसरों को भी जागरूक करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कहीं भी भीड़ भाड़ वाले जगहों पर कदाचित ना जाए। यदि अतिआवश्यक कार्य हो तभी घर से निकले। मौके पर राज नारायण प्रसाद उदय सिंह उदित कुमार अनिल सिंह रिजवान अहमद मुकेश कुमार गुड़िया कुमारी रीना कुमारी श्रद्धा कुमारी वंदना कुमारी गुलाबसा खातून समेत अन्य लोग उपस्थित थे।


More Stories
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
नवजात शिशुओं के जन्म के 42 दिनों के अंदर 7 बार गृह भ्रमण करती है आशा कार्यकर्ता
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त