राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। एक ओर जहां लोग कोरोना के दूसरे लहर से आम लोग परेशान दिख रहे है वहीं एक तरफ तरैया प्रखंड के विभिन्न गांवों में 19 लौगो ने कोरोना संक्रमण हो के वावजूद इसके संक्रमण पर रोक लगाने में कामयाब हो गये है। जानकारी के अनुसार कोरोना से जारी जंग में परौना गांव निवासी 91 वर्षीया वृद्ध महिला हीरामुनी देवी ने कोरोना को मात दी है। वहीं भाजपा नेता श्री शेखर सिंह ने हीरामुनी को कोरोना को हराने पर खुशी जाहिर की है। इसकी चर्चा क्षेत्र में जोड़- शोर से हो रही है कि जबा एक वृद्ध महिला कोरोना को मात दे सकती है तो हम क्यों नहीं।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम