राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। एक ओर जहां लोग कोरोना के दूसरे लहर से आम लोग परेशान दिख रहे है वहीं एक तरफ तरैया प्रखंड के विभिन्न गांवों में 19 लौगो ने कोरोना संक्रमण हो के वावजूद इसके संक्रमण पर रोक लगाने में कामयाब हो गये है। जानकारी के अनुसार कोरोना से जारी जंग में परौना गांव निवासी 91 वर्षीया वृद्ध महिला हीरामुनी देवी ने कोरोना को मात दी है। वहीं भाजपा नेता श्री शेखर सिंह ने हीरामुनी को कोरोना को हराने पर खुशी जाहिर की है। इसकी चर्चा क्षेत्र में जोड़- शोर से हो रही है कि जबा एक वृद्ध महिला कोरोना को मात दे सकती है तो हम क्यों नहीं।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि