दिघवारा के मानूपुर गांव की आधा दर्जन झोपड़ियां जल कर खाक
# ग्रामीणों व अग्निशामक दस्ता ने रोक दी आग को आगे बढ़ने से
छपरा(सारण)। दिघवारा प्रखंड के मानूपुर पंचायत के मानूपुर गाँव में लगीं भीषण आग में आधा दर्जन झोपड़ियां जल कर खाक हो गईं। आग की उठ रही लपटों व धुआं देख मानूपुर, ईशुपुर, बगहीं अनंतमिर्जापुर निवासी दौड़ और तत्काल थाना को सूचना दी गई, दिघवारा थानाध्यक्ष मिहिर कुमार के निदेश पर अग्निशामक दस्ता दमकल सहित पहुंचा और आग को न सिर्फ आगे बढ़ने से रोका बल्कि आग पर कुछ ही घंटों में काबू पा लिया गया। अग्नि कांड के कारण के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गत् बुधवार को एक झोपड़ी में गैस का चूल्हे से उठी अग्नि ने भयानक रूप धारण कर ली। ग्रामीणों के पहुंचते पहुंचते आधा दर्जन झोपड़ियां जल कर खाक हो गईं। अग्नि पीड़ितो में अगिन साह,कन्हाई साह,तेंतर साह, चंदन साह, हरेन्द्र साह आदि शामिल है। मुखिया रूपा देवी ने व मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश कुमार ने बताया कि कुछ लोगों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास की राशि स्वीकृत हुई। मगर मजदूरी करने वाले अग्नि पीड़ितो के सारे अनाज ,वस्त्रादि जल गए हैं । अपने स्तर से राहत दी जा रही है। जिला व अंचल प्रशासन से मदद की मांग की गई है। इधर अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंहा ने कहा है कि अग्नि पीड़ितो को राहत व आवासीय व्यवस्था की संस्तुति जिला आपदा प्रबंधन विभाग को कर दी गई है। अग्नि पीड़ितो की क्षति करीब 4लाख रूपये के अनाज व कपड़े आदि बताए जा रहे हैं। पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ,प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि व पूर्व मुखिया राकेश कुमार सिंह ,सदर मंडल भाजपा महामंत्री ठाकुर उमाशंकर सिंह ने मानूपुर में अग्नि पीड़ित परिवारों से मिलकर सहायता का वचन दिया ।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन