राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी/सारण। सीमावर्ती यूपी के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र बैरिया के चांददियर (यादव नगर) के समीप एनएच पर साइकिल सवार एक 45 वर्षीय युवक को पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर पप्पू साह उम्र 45 पुत्र छट्ठू साह निवासी वनकेसरा थाना परसा, सारण (बिहार) अपने किसी रिश्तेदार के घर बैरिया जा रहा था। तभी पीछे से अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने पप्पू को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पप्पू सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा।
वहां मौजूद स्थानीय लोगो द्वारा घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही एम्बुलेंस चालक को भी दिया गया। वहीं टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक सहित चालक को चांद दियर पुलिस चौकी के समीप से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल को इलाज के लिए एम्बुलेंस का इंतजार हो ही रहा था। तब तक अत्यधिक रक्त श्राव के कारण पप्पू ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। चौकी चांददियर इंचार्ज सूरज सिंह ने घटना स्थल पर पहुँच कर मृतक के पॉकेट से मिले कागज के आधार पर युवक की शिनाख्त पप्पू के रूप में की। सूरज सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है। चौकी इंचार्ज ने शव का पंचायतनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं चालक सहित बैरिया थाना को सुपुर्द कर दिया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी