राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी/सारण। सीमावर्ती यूपी के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र बैरिया के चांददियर (यादव नगर) के समीप एनएच पर साइकिल सवार एक 45 वर्षीय युवक को पीछे से ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर पप्पू साह उम्र 45 पुत्र छट्ठू साह निवासी वनकेसरा थाना परसा, सारण (बिहार) अपने किसी रिश्तेदार के घर बैरिया जा रहा था। तभी पीछे से अनियंत्रित गति से आ रहे ट्रक ने पप्पू को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद पप्पू सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा।
वहां मौजूद स्थानीय लोगो द्वारा घटना की सूचना पुलिस को देने के साथ ही एम्बुलेंस चालक को भी दिया गया। वहीं टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक सहित चालक को चांद दियर पुलिस चौकी के समीप से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल को इलाज के लिए एम्बुलेंस का इंतजार हो ही रहा था। तब तक अत्यधिक रक्त श्राव के कारण पप्पू ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। चौकी चांददियर इंचार्ज सूरज सिंह ने घटना स्थल पर पहुँच कर मृतक के पॉकेट से मिले कागज के आधार पर युवक की शिनाख्त पप्पू के रूप में की। सूरज सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गयी है। चौकी इंचार्ज ने शव का पंचायतनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं चालक सहित बैरिया थाना को सुपुर्द कर दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा