राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा/रसूलपुर/सारण। एकमा थाना क्षेत्र में एकमा हाईस्कूल के निकट बाइक सवार दो उच्चकों द्वारा माने गांव निवासी एक शिक्षक से दो लाख की नकदी से भरा झोला झपटने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि जब वह शिक्षक एकमा बाजार के एसबीआई की शाखा से नकदी निकासी कर अपने घर लौट रहे थे, तभी यह वारदात हुई। इस संबंध में एकमा थाना पुलिस ने दिए गए आवेदन पत्र के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। वहीं मंगलवार को एकमा थाना पुलिस ने एक आरोपी अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बताते हैं कि माने गांव निवासी शिक्षक सुरेश कुमार सिंह से सोमवार की दोपहर बाद रूपये से भरा झोला झपट कर उचक्के फरार हो गये थे। अपने दिए आवेदन में शिक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया है कि वह भारतीय स्टेट बैंक शाखा एकमा से दो लाख रुपये की निकासी कर झोले में रखकर अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान अलख नारायण सिंह हाईस्कूल के समीप बाइक पर सवार दो उच्चके उनके हाथ से झोला झपटकर फरार हो गये। वहीं एकमा पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एकारी गांव में छापेमारी कर एक उच्चका सोनू कुमार पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा