प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय कुलपति डॉ फारुक अली के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में कार्यरत नियमित शिक्षकों एवं विश्व विद्यालय के आचार्यों को नियमित रूप से 31 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करनी होगी । उक्त आशय का पत्र कुलपति प्रोफेसर फारुक अली के आदेश अनुसार प्रभारी कुलसचिव डॉ आरपी श्रीवास्तव ने जारी कर सभी संकायाध्यक्ष , विभागाध्यक्ष , प्राचार्य , प्रभारी प्राचार्यो तथा विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों को सूचित किए हैं कि उच्च शिक्षा के निदेशक द्वारा जारी 4 मई के पत्र के आलोक में 1 मई से 31 मई तक विश्वविद्यालय में घोषित ग्रीष्मा अवकाश की अवधि में सिर्फ नियमित शिक्षक विश्वविद्यालय के आचार्य से सहायक प्राध्यापक तक ऑनलाइन कक्षाएं लेंगे ताकि 1 जून से संभावित परीक्षा के संचालन हेतु छात्रों का पाठ्यक्रम पूर्ण हो सके।
साथ ही साथ गृह विभाग के विशेष शाखा के 4 मई द्वारा जारी पत्र के आलोक में कोविड-19 की वर्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय कार्यालय , स्नातकोत्तर विभाग तथा सभी महाविद्यालय में प्रशासनिक कार्य 15 मई तक स्थगित रहेगा। उक्त अवधि में कोई भी कर्मचारी अपना मुख्यालय बिना पूर्व अनुमति के नहीं छोड़ेंगे ताकि आवश्यकता अनुसार उन्हें कार्यालय में बुलाया जा सके।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी