- लॉकडाउन में ऑनलाइन पढाई के लिए सरकार दे छात्र- छात्राओं को निशुल्क रूप से लैपटॉप,मोबाइल, टेबलेट समेत आवश्यक डिजिटल उपकरण : अमित नयन
प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एआईएसएफ सारण जिला परिषद ने संगठन के राष्ट्रीय प्रतिरोध मार्च के पांचवे दिन सरकार से लॉकडाउन में ऑनलाइन पढ़ाई हेतु छात्र छात्राओं को निशुल्क रूप से मोबाइल ,लैपटॉप समेत शिक्षण संबंधित आवश्यक उपकरणों की मांग, सभी को निशुल्क शिक्षा देने, इत्यादि विभिन्न मांगों को लेकर अपने गृह स्थान से हीं कोविड गाईलाइन को अमल करते हुए अपना प्रतिरोध दिखाया।
संगठन के जिला सचिव अमित नयन ने कहा कि पिछले डेढ़ माह से शैक्षणिक संस्थानों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बिहार सरकार द्वारा बंद किया गया है।जिसमें फिजिकल रूप से शिक्षण कार्य अवरूद्ध है। ऐसे में ऑनलाइन शिक्षा का विकल्प बेहतर है।ऑनलाइन शिक्षा के लिए आवश्यक उपकरण मोबाइल, टेबलेट, लैपटॉप इत्यादि उपकरणों की आवश्यकता होती है। जो गरीब परिवार से आने वाले छात्र-छात्राएं के पहुंच से बहुत दूर है। ऐसे में ऑनलाइन एजुकेशन कैसे सफल हो सकता है? यह तभी सफल हो सकता है जब सरकार इन छात्र-छात्राओं को मुफ्त में मोबाइल लैपटॉप टेबलेट समेत आवश्यक शैक्षणिक उपकरण उन्हें मुहाल कराए। साथ हीं साथ शैक्षणिक संस्थानों के शिक्षकों को भी आवश्यक शैक्षणिक उपकरण उपलब्ध कराएं ,ताकि वे पठन-पाठन की ऑनलाइन क्रिया का संपादन भली भांति कर पाएं।एआईएसएफ के जिला सचिव अमित नयन ने पूरे देश में सभी को मुफ्त में शिक्षा देने की लोकतांत्रिक मांग की। आज के आक्रोश मार्च में मुख्य रूप से रोहन कुमार, सुमन सौरभ, रौनक कुमार, राहुल विक्की आदि थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव