मांझी रेलपुल से गिरकर सरयू में डूबे युवक का शव शुक्रवार को रामघाट के समीप मिला
मांझी (सारण)- गुरुवार की सुबह मांझी रेलपुल से गिरकर सरयू में डूबे युवक का शव शुक्रवार को रामघाट के समीप उपला कर बहने लगा। शव को बहता देख कर मछुआरों से उसे नदी से बाहर निकाला। मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के सिरिसियां गांव निवासी दिलीप सिंह का पुत्र दीपक कुमार सिंह 25 वर्ष बताया जाता है। बताया जाता है कि रेलपुल पर सैर सपाटा के दौरान पैर फिसलने से वह नदी में जा गिरा था तथा मछुआरों ने उसे बचाने का असफल प्रयास भी किया था। शव की बरामदगी के बाद नदी में गिरे ब्यक्ति के अप्रवासी होने की चर्चा पर विराम लग गया। मृतक इंदौर एम आई टी में इंजीनियरिंग के चौथे सेमेस्टर का छात्र था। कोरोना वायरस संक्रमण पर लॉक डाउन से पहले ही वह घर आया था तब से घर पर ही रहता था।
मृतक के पिता व खाद बीज ब्यवसाई दिलीप सिंह ने कर्ज लेकर बेटे का इंजीनियरिंग में एडमिशन कराया था। शव मिलने के बाद पिता के अलावा मृतक के छोटे भाई अविनाश का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक के पिता ने बताया कि बेटों के लिये उन्होंने हाल ही में एक दुधारू गाय खरीदी थी। दो बहनों में बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। जबकि दोनों भाइयों के अलावा एक बहन कुंआरी है।
स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर शव की बरामदगी के लिए समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में गोताखोरों का दल दो दिनों से नाव के सहारे खोजबीन के प्रयास में जुटा था।
मौके पर मांझी के सीओ दिलीप कुमार थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा तथा दरोगा जितेंद्र सिंह रिविलगंज के सीओ प्रदीप सिन्हा तथा थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी के अलावा महम्मद परसा पंचायत के मुखिया पति बुलबुल मिश्रा पूर्व मुखिया गणेश मिश्रा तथा बेबी सिंह के अलावा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। मांझी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा