- शनिवार को तरैया में 225 लोगों को दिया गया कोविड-19 का टीका
राष्ट्रनायक न्यूज।
सारण/तरैया। क्षेत्र में कोरोना के बढ़ते लहर को देखते हुए सभी स्तर पर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। इस क्रम में कोविड-19 का टीकाकरण भी जोर शोर से चल रहा है। परंतु देहाती क्षेत्र में कुछ ऐसे भी परिवार हैं जो भ्रामक अफवाह के चलते टीका नहीं ले रहे हैं। ऐसे में तरैया बीडीओ राकेश कुमार ने लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान प्रारंभ किया है। शनिवार को भागवतपुर पंचायत के फरीदपुरा गांव के वार्ड नंबर 13 अल्पसंख्यक बस्ती में टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र में आज 225 लोगों को कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीनेशन किया गया। बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन से कोई परेशानी नहीं है और जितना हो सके सभी लोग वैक्सीन लेकर सुरक्षा कवच के अंदर आ जाएं। उन्होंने कहा की कोरोना से बचाव का एकमात्र विकल्प मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग और टीका है। अभी समय खतरनाक है इसलिए लोग घरों से बाहर नहीं निकलें। हो सके तो अधिकांश काम घर से ही निपटाएं। कोरोना की दूसरी लहर काफी घातक है और बाहर निकलने पर असुरक्षा की स्थिति ज्यादा होती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन करें। बहुत जरूरी जरूरी हो तभी से बाहर निकलें और मास्क का प्रयोग जरूर करें। बीडीओ ने बताया कि क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह के सार्वजनिक एक्टिविटी नहीं होगी। बल्कि कंटेनमेंट जोन से बाहर भी जो सरकार के गाइडलाइन जारी किए गए हैं उसका हर हाल में अनुपालन करें। उन्होंने आगे कहा कि यह वक्त मानव जाति के लिए खतरनाक जरूर है लेकिन अगर हम लोग मिलकर एक साथ नियमों का पालन करते रहे तो निश्चित ही कोरोना पर विजय प्राप्त कर सामान्य स्थिति में आ सकेंगे। बस्ती के लोगों द्वारा आश्वासन दिया गया कि रमजान 14 मई को खत्म होने के बाद सभी लोग अवश्य टीका लेंगे। उन्होंने आम लोगों के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी विपरीत समय में सरकार की गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा