जमीनी विवाद में दो बार जमकर मारपीट,चार महिला, एक पुरुष घायल
मशरक(सारण)। स्थानीय थाना क्षेत्र के जजौली गांव में सुबह शाम दो बार एक परिवार के साथ पड़ोसी द्वारा जमकर मारपीट की गई। जिसमें दो लड़की, दो महिला और एक पुरुष घायल हो गए। सभी घायलों को परिजनों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। जहां घायलों की पहचान स्व अशोक राय के पच्चीस वर्षीय पुत्र सोनू कुमार राय, प्रमोद कुमार राय की पैतालीस वर्षीय पत्नी देवान्ती देवी व दो पुत्री बीस वर्षीय शिक्षा कुमारी, अठारह वर्षीय दीक्षा कुमारी और मनोज कुमार राय की चालीस वर्षीय पत्नी रेणु देवी के रूप में हुई। सभी थाना क्षेत्र के जजौली मठिया गांव निवासी है। घटना में घायलों के परिजन मनोज कुमार राय ने बताया कि सोनू दरवाजे पर नल जल योजना की कार्य समाप्त होने के बाद बिखड़ी मिट्टी को बराबर कर रहा था तो पड़ोसी द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया गया। जिसे इलाज के मशरक सरकारी अस्पताल में लाया और पुलिस को मामले में आवेदन दे रहा था कि घर से खबर मिली कि पड़ोसी द्वारा दरवाजे पर चढ़कर परिवार के महिलाओं से मारपीट कर रहें हैं। आनन-फानन में वहां पहुंचा और घर के गंभीर रूप घायल सदस्यों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में मौके पर पहुंचे मशरक थाना पुलिस ने मामले में पीड़ित परिवार से आवेदन लेकर मामले में जांच शुरू कर दिया है। पीड़ित परिवार ने आवेदन में उपेन्द्र राय, अरूण राय उर्फ साधु समेत आधा दर्जन को आरोपित किया है। वही पीड़ित मनोज राय ने बताया कि दूसरे पक्ष से पहले से ही हमारे मकान की जमीन को लेकर बराबर मारपीट की धमकी दी जाती है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा