संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा हेतु यदि सम्भव हो तो लोग शादी समारोहों को अगले लगन तक के लिए टाल दें तथा श्राद्धकर्म में लोगों को आमंत्रित करने के बजाय सिर्फ रश्म पूरी करें। यह बातें सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने विहिप के जिला उपाध्यक्ष स्व रामायण दास के मांझी सुघर छपरा स्थित आवास पर पीड़ित परिजनों से बातचीत के क्रम में कही। सांसद ने स्व दास के अलावा नवलपुर स्थित सामाजिक कार्यकर्ता सतीश सिंह के आवास पर भी पहुंचकर कोरोना संक्रमित उनके छोटे भाई यशवंत सिंह के असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। लोगों की शिकायत पर उन्होंने छपरा सिविल सर्जन को फोन कर मांझी में ऑक्सीजन के अभाव में कोरोना संक्रमित मरीजों को हो रही परेशानी पर कड़ी आपत्ति ब्यक्त की। उन्होंने कहा कि मांझी में ऑक्सीजन की कमी की शिकायतों पर तत्काल अमल किया जाय। मांझी के जयप्रभा सेतु से कोरोना संक्रमित शवों को नदी में फेंके जाने की खबरों को गम्भीर मामला बताते हुए छपरा सदर के एसडीपीओ से फोन कर सेतु पर पुलिस की रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की। सांसद राजीव प्रताप रूडी व पूर्व सांसद पप्पू यादव के बीच एम्बुलेन्स मुद्दे पर छिड़े विवाद के सम्बंध में कुछ भी कहने से साफ साफ इंकार कर दिया। मौके पर पूर्व जिप सदस्य धर्मेन्द्र सिंह समाज शिवाजी सिंह मनोज प्रसाद बबलू शर्मा तथा पूर्व मुखिया विजय प्रताप सिंह आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा