दरभंगा (बहेड़ी)। कोरोना वायरस महामारी से पूरे देश जूझ रहा है जिसमें लोग अपने आप को सुरक्षित रहने के लिए अपने-अपने घरों में दुबक रहा है।उसके बावजूद भी बिहार में बिहार पुलिस द्वारा कहीं कहीं-कहीं कहीं लोगों पर अमानवीय व्यवहार कर रहा है। तो कहीं -कहीं लोग जरूरत के कार्य करने जाने के बाद उसे पिटाई का सामना करना पड़ रहा है। जिससे हम लोग असहज महसूस कर रहे हैं। जिससे बिहार में आॅक्सीजन भेंटिलेटर सहित अस्पतालों में बेड की काफी किल्लत है। बिहार में लोगों की मृत्यु देख पूर्व सांसद पप्पू यादव सह जाप सुप्रीमो ने अपने कार्यकतार्ओं के साथ लोगों को बचाने में दिन रात एक किए हुए हैं। वही सत्ता में बैठे सरकार क्राइम पेट्रोल एवं सीरियल का आनंद जैसे ले रहा है।जब लोगों की सहायता करना पप्पू यादव पीएमसीएच एनएमसीएच सहित अन्य अस्पतालों में जाकर रेमडीशिविर आॅक्सीजन सहित अन्य दवा उपलब्ध कराकर लोगों की जान बचा रही है।इससे सरकार की किरकिरी को लेकर आज पटना पुलिस उनके आवास से पूर्व सांसद पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया जिससे पूरे बिहार में लोग आक्रोशित हैं। इस संबंध में जिले के भच्छी पंचायत के वर्तमान मुखिया मणिकांत यादव ने कहा कि सरकार के द्वारा नाकामी साबित हो रही है। अगर सरकार को अपनी सीट नहीं संभाल रही है तो इस्तीफा दें। बल्कि लोगों को सेवा करने वाले को गिरफ्तार ना करें। अतिशीघ्र पूर्व सांसद पप्पू यादव को रिहा करें अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।


More Stories
सारण में 37.92 लाख आबादी को खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा: डॉ दिलीप
एनक्वास प्रमाणीकरण से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्षेत्र के लोगों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं
हाइड्रोसील मरीजों के उपचार में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग उठा रहा जरुरी कदम