राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। सारण जिले के तरैया प्रखंड के तरैया बाजार में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया एवं विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी का पुतला जलाते हुए पप्पू यादव की रिहाई के लिए गगनभेदी नारे लगाए।
पटना सिवान मुख्य पथ एसएच 73 पर स्थित तरैया बाजार में भारतीय स्टेट बैंक के पास तरैया प्रखंड भर से आए हुए आक्रोशित लोगों ने ‘नीतीश कुमार होश में आओ’ ‘पप्पू यादव को रिहा करो’ ‘एंबुलेंस चोर को गिरफ्तार करो’ जैसे नारे लगाते हुए अपने विरोध का प्रदर्शन किया और कहा कि जब तक पप्पू यादव की रिहाई नहीं हो जाती तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेगा।
विरोध प्रदर्शन करने वालों में जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ साथ पार्टीगत राजनीति से ऊपर उठकर पप्पू यादव के व्यक्तित्व से प्रभावित लोग भी बड़ी मात्रा में देखे गए एवं उपस्थित सभी लोगों का यही कहना था की पप्पू यादव लोगों का मसीहा बन कर इस संकट की घड़ी में लोगों को मदद पहुंचा रहे थे ऐसे समय में सरकार ने उन्हें गिरफ्तार करके बहुत ही गलत किया है इसलिए हम लोग जाति एवं पार्टी का भेदभाव भुलाकर पप्पू यादव की रिहाई के लिए यह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
मौके पर जाप प्रदेश सचिव संजय कुमार सिंह, मधुसूदन कुमार, प्रमोद कुमार राय, आशुतोष कुमार, ललन कुमार यादव, सुभाष यादव, भागवत पुर मुखिया मुकेश कुमार यादव, रिजवान खान, ओम प्रकाश कुमार साह, उमाशंकर यादव, मुन्ना राय टुनटुन सिंह, सुनील राय समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा