संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। वैक्सीन कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त करने के लिये सबसे कारगर हथियार जो पूरी तरह से सुरक्षित है। ऐसे में 18 वर्ष से अधिक के युवा वर्ग हो अथवा 45 वर्ष से ऊपर वाले व्यक्ति,सभी लोग अपनी बारी आने पर बेहिचक टीकाकरण कराए। अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण होने पर ही कोरोना महामारी को मात दी जा सकती है। उक्त बातें बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने गुरुवार को प्रखण्ड के एमडी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली में 18+ आयु वर्ग के लिये बनाये गए वैक्सिनेशन केंद्र के निरीक्षण के क्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही।केंद्र पर टीकाकरण को लेकर काफी संख्या में युवक-युवतियों के पहुँचने से स्वास्थ्य कर्मी भी काफी उत्साहित दिखे।बीडीओ श्री सिंह ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण को लेकर जिस तरह का उत्साह आपलोगों में दिख रहा है,वह काबिले तारीफ है।मगर 45+ वाले लोगों में अभी भी उत्साह की कमी है।ऐसे में युवा वर्ग का कर्तब्य बनता है कि अपने घर परिवार के साथ-साथ आस पड़ोस के बुजुर्ग लोगों को भी जागरूक कर टीकाकरण केंद्र पर लाकर टीकाकरण करावे ताकि महामारी को जल्द से जल्द मात दी जा सके।मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरुण प्रकाश गुप्ता और स्वास्थ्य प्रबंधक राममूर्ति ने भी लोगों को उत्साह के साथ अपने और अपने परिवार के अहर्ता प्राप्त लोगों का टीकाकरण कराकर अभियान को सफल बनाने का अनुरोध किया।गुरुवार को स्लॉट बुकिंग के आधार पर 18+ वाले दो सौ लोगों का टीकाकरण करने की बात बताई गई।वही 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का टीकाकरण अलग-अलग केंद्रों पर पूर्व की भांति किया जा रहा है।मौके पर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एपी गुप्ता,स्वास्थ्य प्रबंधक राममूर्ति,बीईओ इन्द्रकांत सिंह, जेएसएस सतेंद्र कुमार,कृषि समन्वयक मनोज सिंह,बीआरपी सतेंद्र मिश्रा, परिवर्तकरी शिक्षक संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष बिनोद राय सहित सभी प्रतिनियुक्त कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन