संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सहाजितपुर थाना क्षेत्र के धोबवल धनाव रोड स्थित एक कपड़े की दुकान की पल्ला तोड़ बीती रात चोरों ने लगभग अस्सी हजार रुपये मूल्य की कपड़े व नकदी की चोरी कर ली है। चोरी की घटना से आसपास के दुकानदारों में अपने सामानो की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पीड़ित दुकानदार ने मामले की लिखित शिकायत थाने को दी है। दुकानदार राजू कुमार ने बताया है कि लॉक डाउन के कारण वह नियमित रूप से दुकान नहीं खोल रहा था। वह बुधवार को दुकान पर आया था।तब दुकान के पल्ले ठीक थे। दुकान टिन की एस्बेस्टस का बना है। गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगो ने फोन पर बताया कि दुकान की आगे तथा पीछे का पल्ला टूटा है। जब पीड़ित अपने दुकान पर पहुंच मामले की पड़ताल की तब दुकान में रखे हजारों रुपये मूल्य के सामान गायब थे। दुकान में रखे नकदी भी नहीं था। दुकानदार के अनुसार दुकान में रखे 10 सेट लहंगा, 40 साड़ी, 40 जीन्स, 35 सर्ट, 10 टी शर्ट तथा 15 जोड़े फ्रॉक शूट गायब था। जिसकी कीमत दुकानदार ने लगभग अस्सी हजार रुपये बताया है। लॉक डाउन को लेकर एक तो दुकान बंद चल रही है। वहीं दुकान में रखे कपड़े की चोरी से दुकानदार काफी दुखी है। मामले की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँच जांच पड़ताल की। मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा