राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बच्चों के बीच उतपन्न विवाद को सुलझाने गई महिला को पड़ोसियों ने लात- घुस्से से मारपीट कर जख्मी कर दिया। जिसके बाद महिला अचेत हो कर गिर पड़ी।परिजनों द्वारा आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बनियापुर ले जाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने जख्मी महिला को मृत घोषित कर दिया।मृत महिला बनियापुर थाना क्षेत्र के कराह टोले मंगरैला निवासी 65 वर्षीय सुमित्रा देवी बताई जाती है।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला के घर के बच्चे एवं उसके पड़ोसी के बच्चों के बीच विवाद हुआ था। जहाँ बीच-बचाव में महिला गई थी।तभी पड़ोसी त्रिलोकीनाथ सिंह एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने बृद्ध महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। इधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने आवश्यक कारवाई पूरी करते हुए शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
पोते ने दर्ज कराई प्राथमिकी।
मृत महिला का पोता संदीप कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है।जिसमे पड़ोस के ही आधा दर्जन लोगों को नामजद किया है। जिसके बाद से सभी नामजद फरार बताए जाते है। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।साथ ही नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।इधर घटना को लेकर स्थानीय लोगों में कई तरह की चर्चा भी व्याप्त है।कुछ लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि महिला की मौत पिटाई की वजह से नही हुई है बल्कि कुछ अन्य कारण से हुई।बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाद ही मौत के स्पष्ठ कारणों की जानकारी मिल पाएगी।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन