पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक पीएचसी से सम्बद्ध उत्क्रमित मध्य विद्यालय मशरक में बुधवार को काउंटर लगाकर युवाओं को वैक्सीन दिया गया 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए तीन काउंटर पर 6 नर्स एव 5 कार्यपालक सहायक लगाए गए। भारी संख्या में उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, पीएचसी प्रभारी अनन्त नारायण कश्यप, थानाध्यक्ष राजेश कुमार, स्वास्थ प्रबंधक परवेज रजा, डाटा अधिकारी प्रियांशु, प्रखण्ड कर्मी अरुण कुमार पाठक मौजूद थे। काउंटर पर खड़े युवक एवं युवती वैक्सीन लेने को लेकर काफी उत्साहित दिखे।वैक्सिनेशन के लिए 200 व्यक्ति का लक्ष्य निर्धारित होने की बात स्वास्थ प्रबंधक परवेज रजा ने बताया। जिसमें बुधवार को 18 वर्ष के उपर के 180 वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। भीड़ को देखते हुए वैक्सिनेशन काउंटर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में कर दी गई है वही बुजुर्ग लोगों के लिए पीएचसी मशरक में ही टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बुधवार को 60 बुजुर्ग लोगों को वैक्सीन दिया गया।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी