- प्रखण्ड के सभी मुस्लिम भाईयों को कोविड गाईडलाइन का पालन करते हुए आपसी भाईचारा कायम करने की दी सलाह
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शुक्रवार को मनाई जाने वाली ईद पर्व को लेकर सतुआ पंचायत की मुखिया पार्वती देवी, सरेया पंचायत की मुखिया समीना देवी, धवरी पंचायत की मुखिया अनिता देवी, मनिकपुरा पंचायत की मुखिया रीता सिंह, बेदौली पंचायत की मुखिया बेबी देवी, हरपुर पंचायत के मुखिया विश्वनाथ राय, बनियापुर पंचायत के मुखिया नागेन्द्र प्रसाद, कमता पंचायत के मुखिया शहाबुदीन मंसूरी जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सह मढ़ौरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अल्ताफ़ आलम राजू ने अपने-अपने क्षेत्र के मुस्लिम भाइयो को प्रेम, आपसी भाईचारे और मेल-मिलाप का पर्व ईद के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए विभागिये निर्देशानुसार सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए घर पर ही नमाज अदा करने का अनुरोध किया है। इस दौरान सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इबादत करने की भी अपील की गई है। वही वीआईपी पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव सह सरेया पंचायत के पूर्व मुखिया श्रवण कुमार महतो, पैक्स अध्यक्ष दिलीप राय, पूर्व मुखिया सुरेश साह, समाजसेवी रवींद्र कुमार राम, लाल बिहारी चौरसिया, नंदकिशोर यादव ने भी ईद पर्व को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को बधाई दी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा