पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। कोरोना से लड़ने को लेकर सुरक्षा कवच लेने वाले युवाओं ने प्रतिदिन कोरोना वैक्सीन अभियान में शामिल होकर अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। मशरक पीएचसी के सटे बीआरसी परिसर में 18 वर्ष से उपर के युवाओं को वैक्सीन दी जा रही है जिसमें गुरूवार को 284 युवाओं लोगों को वैक्सीन दी गई।वही पीएचसी में 45 साल से ज्यादा उम्र के 50 लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया गया। पीएचसी के प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि 284 युवाओं को गुरूवार को कोरोना का टीका दिया गया वहीं 45 वर्ष से अधिक उम्र के 50 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू होने के बाद युवाओं ने भी कोरोना को हराने को लेकर कमर कस लिया है। काफी संख्या में टीका लेने पहुंचे युवाओं ने बताया कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को हराने के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। मौके पर बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा, प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश, अरूण कुमार पाठक उर्फ विक्की बाबा ने वैक्सिनेशन काउंटर का निरीक्षण किया। मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि सभी युवा कोरोना को हराने के लिए कमर कस लें हमें वैक्सीन के माध्यम से कोरोना पर काबू पाना है। वही उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि सभी आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी बुकिंग सुनिश्चित करें और अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लें और अपने आस पास के वैसे लोगों की मदद करें।जिनको बुकिंग सुनिश्चित करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है एक व्यक्ति कम से कम 10 वैसे लोगों का बुकिंग करें और उन्हें वैक्सीन दिलवाने में मदद करें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा