- बेशर्म बिहार सरकार ने बदहाली को उजागर करने वाले जाप सुप्रीमो को सजा देकर लोकतंत्र के मुंह पर कालिख पोता: अमित नयन
प्रो. संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एआईएसएफ सारण जिला परिषद द्वारा बिहार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आज 13 मई को राज्यव्यापी आंदोलन किया गया। एआईएसएफ सारण सचिव अमित नयन ने कहा कि देश महामारी के भीषण प्रहार को झेल रहा है। बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत भयावह है। अस्पतालों, बेड़ों, आईसीयू, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, जीवन रक्षक दवाओं, डॉक्टरों, नर्सों, मेडिकल स्टाफ जैसे बुनियादी जरुरत की भारी कमी है।ऐसे में बीजेपी सांसद द्वारा एम्बुलेंस चोरी किया जाता है।और जब पूर्व सांसद पप्पू यादव के द्वारा उसको उजागर किया जाता है तो सरकार उनके ऊपर ही आरोप लगा देती है।आज जब ऑपरेटर के अभाव में अनेकों अस्पताल के बंद पड़े वेंटिलेटर को अभी तक चालू नही कराये जाना गंभीर चिंता का विषय है। कोरोना संक्रमित मरीजों का ऑक्सीजन, दवा, वेंटिलेटर के अभाव में जाने जा रही है। लोग घरों में, अस्पतालों के गेटों पर, सड़कों पर मर रहे हैं। श्मशान एवं कब्रिस्तान भरे हुए हैं। वहां शवों की लंबी कतारें हैं। बक्सर के चौसा में गंगा किनारे दर्जनों अधजली लाशें मिली है।
छात्र नेताओं ने कहा कि सरकार की लचर व्यवस्था की वजह से अधिक जानें जा रही है। इस बीच कुछ स्वयंसेवी संगठनों की पहल पर चलाए जा रहे अभियान ने बहुत हद तक महामारी से लड़ने में सहयोग किया है। पूर्व सांसद पप्पू यादव ने इस अवधि में ऑक्सीजन, जीवन रक्षक दवाओं यथा रेमिडिसिवर खुद मुहैया कराया है। बिहार के अंदर पूर्व सांसद द्वारा विभिन्न अस्पतालों, श्मशानों में घूमने की वजह से व्यवस्थागत खामियां उजागर हुई।
एआईएसएफ सारण के जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे ने कहा कि छपरा के बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के कार्यालय के बाहर इस महामारी में भी दो दर्जन से अधिक एम्बुलेंस पड़े होने का मामला पप्पू यादव के द्वारा हीं उजागर किया गया। इस महामारी में जहाँ लोग रिक्शा एवं साइकिल से मरीजों को ले जाने को विवश हैं। वैसे में बिना चलवाए हीं एम्बुलेंस को रखना आपराधिक लापरवाही है। पप्पू यादव द्वारा उक्त भाजपा सांसद पर कार्रवाई की माँग से हीं बिहार की भाजपा-जद (यू) सरकार काफी दबाव में थी। सरकार ने राजनीतिक दुर्भावना के तहत आपदा की अवधि में पप्पू यादव को गिरफ्तार करवाया है। जबकि गिरफ्तारी राजीव प्रताप रूड़ी की होनी चाहिए थी।
एआईएसएफ नेताओं ने पप्पू यादव, एआईएसएफ नेता रजनीकांत समेत सभी राजनीतिक कैदियों की कोरोना अवधि में तत्काल रिहाई, बिहार के अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली,बेड,ऑक्सीजन,वेंटिलेटर को उपलब्ध कराने, एम्बुलेंस मसले में दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई व छपरा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी को गिरफ्तार करने, गंगा में मिले शवों के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई एवं दवा,ऑक्सीजन की कालाबाजारी पर रोक की माँग की है। प्रतिरोध मार्च में शामिल होने वालों में विभु रंजन दुबे, आदित्य उज्जवल, प्रिंस कुमार,अमन प्रताप यादव, पियूष मिश्रा, सोनू कुमार, नंदन कुमार, रवीश सुमन, निर्भय मिश्रा, सत्यकृत, सुमन, राजीव, मोहन कुमार, विक्की सिंह, भरत राय, आलोक कुमार, सरफराज अहमद आदि थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा