राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के मदारपुर पंचायत के धौरी गोपाल धनुक टोला गांव में बुधवार की देर रात एक पैंतीस वर्षीय युवक की निर्मम तरीके से नुकीले हथियार से मार कर हत्या कर फेंकने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान धौरी गोपाल धनुक टोला गांव निवासी गौतम महतो के 35 वर्षीय पुत्र उमेश महतो के रूप में हुई। मृतक शादी शुदा है और उसको 2 साल की एक लड़की हैं।मामले में परिजनों ने बताया बुधवार की शाम शौच करने गांव के चवर की तरफ गया था वही पर उसे निर्मम तरीके से मारपीट कर फेक दिया गया था जहा उनकी मौत हो गई थी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के ब्यान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है। मौके पर हत्याकांड को लेकर अलग अलग चर्चाओं का बाजार गर्म है।वही पुलिस द्वारा वार्ड सदस्य मां से पूछताछ में पुराना जमीनी विवाद और दो दिन पहले भूसा खरीद ब्रिक्री में विवाद का मामला सामने आया है। गांव वाले बताते की मृतक बेहद ही मिलनसार व्यक्तित्व का युवक था मां कौशल्या देवी मदारपुर पंचायत के वार्ड 14 की वार्ड सदस्य हैं जिनका सारा कामकाज युवक ही देखा करता था। मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा